/sootr/media/post_banners/1de07b6330856319cf38555418f27fd86bd377f7e1209d8488c91ad1d2120028.png)
साउथ अफ्रीक और भारत के बीच होने वाले टेस्ट मैच पर ओमिक्रॉन का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट का असर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंट्री भी बैन हो गई है।
स्टेडियम में फैंस की एंट्री बैन
पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के दौरान स्टैंड्स खाली रहेंगे। नई कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सरकार ने 2000 लोगों को एंट्री की अनुमति दी है, लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बिना दर्शकों की उपस्थिति में ही पहला टेस्ट आयोजित कराने का फैसला किया है। हालांकि, स्टेडियम में एसोसिएशन और लोकल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
घरेलू मैचों को भी किया स्थगित
साउथ अफ्रीका में कोरोना का आलम ये है कि हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू टूर्नामेंट को टालना पड़ा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इस बात का ऐलान किया कि चार दिन की फ्रेंचाइज़ सीरीज़ को अभी टाल दिया गया है। ये सभी मैच 16-19 दिसंबर, 19-22 दिसंबर के बीच खेले जा रहे थे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us